Lakshya Sen का Tokyo में जलवा, World Championship के Pre Quarter में पहुंचे
Lakshya Sen का जलवा बरकरार
देहरादून, ब्यूरो। Lakshya Sen का Badminton में जलवा लगातार बरकरार है। हाल ही में अल्मोड़ा उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) कॉमनवेल्थ गेम्स और इससे पहले उन्होंने Thomas Cup में भी जलवा दिखते हुए शा नदार प्रदर्शन कर कई साल बाद ये प्रतियोगिता अपने और भारत देश के नाम किया था।
वहीं दूसरी ओर 22 से 28 अगस्त तक टोक्यो, जापान में आयोजित बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अल्मोड़ा उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल में Quarter फाइनल में स्थान बना लिया है। दूसरे चक्र में लक्ष्य (Lakshya Sen) ने स्पेन के एल पेनाल्वर को सीधे सेटों में 21-17 व 21-10 से हराकर आखिरी 16 में जगह बना ली है।
पहले भी रहे इस Championship के winner
पहले चक्र में लक्ष्य (Lakshya Sen) ने डेनमार्क के वित्तिन्ग्हस को 21-12 व 21-11 से हराया था। लक्ष्य सेन पिछले बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं। लक्ष्य ने अभी कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन एकल में स्वर्ण व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। लक्ष्य सेन के प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनायें भी प्रेषित की हैं।
वर्ल्ड बैडमिंटन सीनियर चैंपियनशिप में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य
दुनिया में छाए उत्तराखंड के लक्ष्य सेन, बने 19वें नम्बर के शटलर
जापान के वर्ल्ड नंबर वन शटलर ममोटा को उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने दी कड़ी