Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

Lakshya Sen का Tokyo में जलवा, World Championship के Pre Quarter में पहुंचे

Lakshya Sen का जलवा बरकरार

देहरादून, ब्यूरो। Lakshya Sen का Badminton में जलवा लगातार बरकरार है। हाल ही में अल्मोड़ा उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) कॉमनवेल्थ गेम्स और इससे पहले उन्होंने Thomas Cup में भी जलवा दिखते हुए शा नदार प्रदर्शन कर कई साल बाद ये प्रतियोगिता अपने और भारत देश के नाम किया था।

LAKSHYA SEN NEW
LAKSHYA SEN

वहीं दूसरी ओर 22 से 28 अगस्त तक टोक्यो, जापान में आयोजित बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अल्मोड़ा उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल में Quarter फाइनल में स्थान बना लिया है। दूसरे चक्र में लक्ष्य (Lakshya Sen) ने स्पेन के एल पेनाल्वर को सीधे सेटों में 21-17 व 21-10 से हराकर आखिरी 16 में जगह बना ली है।

Star शटलर lakshya sen

पहले भी रहे इस Championship के winner

पहले चक्र में लक्ष्य (Lakshya Sen) ने डेनमार्क के वित्तिन्ग्हस को 21-12 व 21-11 से हराया था। लक्ष्य सेन पिछले बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं। लक्ष्य ने अभी कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन एकल में स्वर्ण व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। लक्ष्य सेन के प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनायें भी प्रेषित की हैं।

वर्ल्ड बैडमिंटन सीनियर चैंपियनशिप में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य

दुनिया में छाए उत्तराखंड के लक्ष्य सेन, बने 19वें नम्बर के शटलर 

जापान के वर्ल्ड नंबर वन शटलर ममोटा को उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने दी कड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button