बैडमिंटन स्टार प्लेयर साइना पहुंची केदारनाथ और बदरीनाथ धाम, साझा की ये फोटो

चमोली/देहरादून, ब्यूरो। देश ही नहीं विदेश में भी बैडमिंटन सनसनी के तौर पर पहचान रखने वाली साइना नेहवाल आज रविवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच। इस दौरान उन्होंने पिता और परिवारजनों के साथ बाबा भोले के धाम केदारनाथ और भगवान नारायण और लक्ष्मी-कुबेर के धाम बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर से ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की हैं। उन्होंने इस दौरान बदरी-केदारनाथ मंदिर के अध्यक्ष अजेंद्र अजेय ने भी उनसे मुलाकात की।
बता दें कि बैडमिंटन स्टार प्लेयर साइना नेहवाल ने ओलंपिक में देश को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाया था। वह लगातार कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम करती रही हैं। उन्होंने कई नामी-गिरामी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपना और देश का नाम ऊंचा किया है। बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल के नाम अभी तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं। उन्होंने जैसे ही अपनी फोटो सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर शेयर की तो उनके प्रशंसक उस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी करते देखे जा रहे हैं। चारधाम धाम यात्रा इन दिनों उत्तराखंड में पीक पर है। ऐसे में देश के साथ ही विदेश के श्रद्धालु और नामी-गिरामी शख्सियतें चारधाम और उत्तराखंड की अन्य हसीन वादियों में पहुंचकर लुत्फ उठा रहे हैं। यहां का मौसम भी अन्य जगह से काफी अलग है और दूर-दूर तक पहाड़ में गर्मी का अहसास तो छोड़िए लोग ठंड से परेशान हैं।