Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

यहां देर रात रोड से बेकाबू होने के बाद पलटा टैंकर, वाहन में फंसे ड्राइवर की ऐसे बचाई जान

ऋषिकेश में मुनिकीरेती के पास देर रात हुआ सड़क हादसा, SDRF ने ड्राइवर की ऐसे बचाई जान

यहां देर रात रोड से बेकाबू होने के बाद पलटा टैंकर, ऐसे बची ड्राइवर की जान; देहरादून, ब्यूरो। 22 मार्च 2023 को देर रात्रि लगभग 01:30 बजे पुलिस चौकी ढालवाला से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश गेट पी.डब्ल्यू.डी. तिराहे के पास एक टैंकर (HR38B 7766) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर फंसा हुआ है।

इस सूचना पर हेड कांस्टेबल दरमान सिंह के हमराह एसडीआरएफ टीम ढालवाला से मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई।

यहां देर रात रोड से बेकाबू होने के बाद पलटा टैंकर, ऐसे बची ड्राइवर की जान; देहरादून, ब्यूरो। 22 मार्च 2023 को देर रात्रि लगभग 01:30 बजे पुलिस चौकी ढालवाला से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश गेट पी.डब्ल्यू.डी. तिराहे के पास एक टैंकर (HR38B 7766) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर फंसा हुआ है।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया कि ड्राइवर वाहन के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ है व वाहन से तेल टपक रहा है जिससे कि आग लगने की संभावना बनी हुई थी। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कटर के माध्यम से सावधानीपूर्वक वाहन को काटकर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

वाहन चालक द्वारा बताया गया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ, जिस स्थिति में वाहन चालक फंसा हुआ था उस स्थिति में अगर समय रहते एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचती तो चालक की जान भी जा सकती थी, जिंदगी की उम्मीद खो बैठे चालक को सकुशल बचाए जाने पर चालक द्वारा एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया।

घायल का विवरण:-ताहिर खान पुत्र मुख्तियार खान, 48 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर नवादिया पोस्ट ऑफिस खुदागंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश।

*एसडीआरएफ टीम का विवरण:-*
1. हेड कांस्टेबल दरमान सिंह
2. अर्जुन सिंह ,
3. मातबर सिंह,
4. सुरेंद्र कुमार
5. पंकज बिष्ट
6. मनमोहन सिंह
7. अनूप रावत
8. अमित कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button