*****

*****

Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

Good News: स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को दिया यह परीक्षण, 2 दिन तक चली यह कार्यशाला

स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को दिया यह परीक्षण, दो दिन तक चली यह कार्यशाला

उत्तरकाशी/नौगांव/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड नौगांव में कीर्ति रंवाई सीएलएफ द्वारा चयनित 20 महिला कृषकों को जलवायु आधारित प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।

बता दें कि इस कार्यशाला में (1) कृषि में जलवायु परिवर्तन के कारण एवं प्रभाव (2) शून्य जुताई कृषि (3) फसल विविधीकरण (4) जल संरक्षण (5) पादप सुरक्षा (6) दुग्ध विज्ञान (7) पशु चिकित्सा (8) मुर्गी पालन इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मास्टर ट्रेनर विपिन भट्ट, परशुराम राय, मोहित रमोला इत्यादि उपस्थित रहे।

स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को दिया यह परीक्षण, दो दिन तक चली यह कार्यशाला

आपको बता दें कि विगत 22 व 23 नवम्बर 2023 को विकासखंड नौगांव में दो दिवसीय जलवायु स्मार्ट कृषि प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे कीर्ति रंवाई स्वायत्त सहकारिता में किसानों को जलवायु स्मार्ट कृषि के बारे मे मास्टर ट्रेनर मोहित रमोला, विपिन भट्ट, परशुराम राय के द्वारा जैविक खेती, शून्य खेती, मल्चिंग, कीट एवं रोगों से प्रबंधन, जल प्रबंधन, फसल विवधिकरण, जलवायु सक्षम कृषि मे उपयोग की जाने वाली तकनीक, सहनशील बीज की किस्मे, आदि जानकारियां कृषकों को दी गयी। इस दो दिवसीय जलवायु स्मार्ट कृषि प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी एवं समस्त REAP/NRLM स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button