Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

शासन में लंबित कार्मिकों की मांगों को लेकर सचिवालय संघ करेगा कार्य बहिष्कार, ये रहेगी रणनीति…

देहरादून, उत्तराखंड: सचिवालय संघ की लम्बित मांगों के सम्बन्ध में दिनांक 28.09.2021 को अपरान्ह 04ः00 बजे सम्पन्न बैठक में बनी सहमति से इतर कायर्वृत्त निर्गत किये जाने, कायर्वृत्त में इंगित शब्दावली संघहित में न होने, सक्षम अधिकारियों द्वारा बैठक में व्यक्त सहमति का उल्लेख न करने तथा सकारात्मक निर्णय लिये जाने के आश्वासन को पूर्ण न कर पाने के कारण संघ द्वारा दिनांक 29.09.2021, 30.09.2021 एवं 01.10.2021 के चरणबद्ध कायर्क्रम को कार्यकारिणी की सहमति से कायर्वृत्त की प्राप्ति तक स्थगित रखे जाने के उपरान्त भी सक्षम अधिकारियों द्वारा संघ की मांगों के प्रति कोई स्पष्ट निर्णय न लिये जाने के दृष्टिगत सचिवालय संघ ने दिनांक 04.10.2021 से अपना पूर्व निर्धारित चरणबद्ध कायर्क्रम यथावत संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जो निम्नवत हैः-

दिनांक 04.10.2021 व 05.10.2021

प्रातः 11.00-1.00 बजे तक 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार।

दिनांक 06.10.2021 व 07.10.2021….

प्रातः 11.00-03.00 बजे तक 04 घण्टे का कार्य बहिष्कार।

दिनांक 08.10.2021….

संघ के सभी सदस्य सम्पूर्ण कार्य दिवस में अपनी जायज मांगों के समर्थन में प्रतीकात्मक विरोध के अन्तर्गत अपने सरकारी सी0यू0जी0 नम्बर को स्विच आफ रखेगें।

दिनांक 08.10.2021….

सांय 04.30 बजे सचिवालय संघ अपने सभी संवर्गीय संघों के पदाधिकारियों के साथ अग्रेत्तर आंदोलनात्मक रणनीति पर बैठक करेगा।

दिनांक 11.10.2021….

अपरान्ह् 03.00 बजे ए0टी0एम0 चौक पर आम सभा बैठक का आयोजन कर सभी सदस्यगणों की सवर्सम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि की तिथि की घोषणा।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव विमल जोशी द्वारा सचिवालय के समस्त सदस्यो को उपरोक्तानुसार निर्धारित कायर्क्रम में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करते हुए चरणबद्ध कायर्क्रम को सफल बनाने हेतु कहि गया है, साथ ही निगरानी सचल दल को सभी कायर्लय कक्षों में जाकर इसकी समीक्षा करने तथा इसकी सूचना संघ की कायर्कारिणी को देने की अपेक्षा की गयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button