MDDA वीसी ने ईई, एई, जेई समेत 16 कार्मिकों के कार्यों में किया फेरबदल, देखें आदेश…
MDDA वीसी ने ईई, एई, जेई समेत 16 कार्मिकों के कार्यों में किया फेरबदल, देखें आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के कार्यों में लंबे समय बाद फेरबदल किया है। मंगलवार को एमडीडीए वीसी की ओर से जारी आदेश के अनुसार 16 अभियंताओं के कार्यों में फेरबदल किया गया है।
श्री अजय माथुर, अधीशासी अभियंता, श्री श्याम मोहन शर्मा, अधीशासी अभियंता, श्री मनोज कुमार जोशी, प्रभारी अधिशासी अभियंता, श्री अतुल गुप्ता, प्रभारी अधिशासी अभियंता, श्री अजय मलिक, अभियंता,श्री सुनील गुप्ता, सहायक अभियंता, श्री राजेन्द्र बहुगुणा, सहायक अभियंता, श्री दिग्विजय नाथ तिवारी, सहायक अभियंता, श्री अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता श्री प्रशांत सेमवाल,अवर अभियंता श्री महिपाल अधिकारी, अवर अभियंता श्री संजीवन चन्द्र सूंठा, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर समेत 16 कार्मिकों के कार्यों में फेरबदल किया है। देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी और किसको किया गया हल्का या भारी…