सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता 5 लोगों के शव दिखे, लोकल गाइड का नहीं लगा सुराग; रेस्क्यू जारी…
बागेश्वर/ देहरादून, उत्तराखंड: राहत और बचाव दल को सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में पांच लोगों के शव दिखाई दिए हैं। खराब मौसम के कारण शवों को नहीं निकाला जा सका। ट्रैकिंग दल के एक सदस्य की दल को अभी भी तलाश है। लापता ट्रैकिंग दल में पांच ट्रैकर और एक गाइड शामिल था। ट्रैकिंग दल में शामिल लोकल गाइड का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बचाव दल को मौसम के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें हो रही हैं।
बागेश्वर जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि खोजबीन के लिए गए एसडीआरएफ के 13 सदस्यीय दल ने सोमवार को देवीकुंड क्षेत्र में नाकुंड और भनार के समीप पहुंच कर तीन किमी की परिधि में खोजबीन की। दल को पांच व्यक्तियों के शव दिखाई दिए। शव बर्फ में दबे हुए बताए जा रहे हैं।
भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण शवों को वहां से निकालना संभव नहीं हो पाया। एक लापता ट्रैकर की खोजबीन जारी है। रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ के दो जवान चोटिल हो गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।
आज मंगलवार को फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि विगत सोमवार को बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव कपकोट के केदारेश्वर मैदान में मौजूद रहे। सभी रेस्क्यू टीम की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। केदारेश्वर मैदान में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।