_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

देश की प्रगति के लिए अपनाएं स्वदेशी उत्पाद : प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून, उत्तराखंड : स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में रिंग रोड, देहरादून में आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी रोज़गार मेले के दूसरे दिन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।10 दिवसीय स्वदेशी मेला 24 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से स्वदेशी जागरण मंच को 1 लाख 25 हजार रुपए देने की घोषणा की |

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी व चीन के बने सामान का बहिष्कार करने के लिए हमें अपने अंदर सुसंस्कार एवं भारतीयता को बढ़ाते हुए स्वावलंबी बनना होगा, उसी से व्यक्ति निर्माण, समाज, परिवार, राष्ट्र का निर्माण होगा। तभी भारत देश का हर युवा व व्यक्ति अपनी संस्कृति को पहचानेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकिकरण के इस दौर में हर कोई पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की होड़ में लगा है। ऐसी स्थिति में हमारे देश के संसाधनों का घोर अपव्यय हो रहा है। अपने देश को प्रगति की राह पर लाने के लिए हम सबको स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्वदेशी से एक ओर तो देश में बनी वस्तुओं का देश में उपयोग हो पाएगा और दूसरा उपयुक्त मूल्य का फायदा व्यवसायियों को मिल सकेगा। देश की अर्थव्यवस्था में भी इससे सुधार होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना नहीं है, स्वदेशी का अर्थ हर भारतीय वस्तु पर गर्व करना है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी मेले के प्रत्येक स्टालों पर जाकर जानकारी ली एवं स्वदेशी सामानों की बिक्री के संबंध में भी विक्रेताओं से जानकारी ली| साथ ही मेले में आए हुए लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित भी किया।10 दिवसीय स्वदेशी मेले में लोग स्वदेशी वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में सभी भारतीय उत्पादों की प्रशंसा कर रहे हैं. स्वदेशी वस्तुओं को लेकर आमजन में भी काफी जागरूकता आई है।

मेला देखने आए लोगों ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें न सिर्फ सस्ते और गुणवत्ता युक्त उत्पाद खरीदने को मिले बल्कि स्वदेशी उत्पादों का महत्व भी पता चला. यहां आकर ज्ञात हुआ कि यदि हम स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें तो इससे अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि देश में रोजगार का भी सृजन होगा।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा, मेला के संरक्षक विशंभर नाथ बजाज स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक सुरेंद्र सिंह, राजकुमार परमार, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र चौहान, कंचन ठाकुर, शारदा गुप्ता, मधु जैन, आशीष रावत , प्रवीण पुरोहित आधार वर्मा, प्रमोद नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button