थाना राजपुर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
मकान मालिकों के विरुद्ध काटे 6 लाख 80 हजार के चालान
देहरादून, उत्तराखंड: आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादू द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया, व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया के दिशानिर्देश में, प्रभारी थानाध्यक्ष/थानाध्यक्ष राजपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना राजपुर पुलिस दवारा *चेतना बस्ती, सोनिया बस्ती, माउण्ट व्यू अपार्टमेंट, दून अपार्टमेंट* आदि स्थानों पर सघन चैकिंग कर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा किराये पर रखे गये घरो को चैक किया गया जिसमें से *68 मकान मालिको* द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया था, जिनका पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीनियम के तहत 10-10 हजार रुपये *(कुल 6 लाख 80 हजार)* का जुर्माना किया गया।
आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक बनाये रखने के लिये थाना राजपुर पुलिस टीम द्वारा सघन अभियान लगातार जारी रहेगा ।
*पुलिस टीम*-
1) COUT श्री अभिनय चौधरी थाना प्रभारी राजपुर
2) थानाध्यक्ष श्री मोहन सिंह थाना राजपुर
3) उ0नि0 नवीन जोशी चौकी जाखन राजपुर
4) उ0नि0 नीरज त्यागी
5) उ0नि0 अरविन्द पंवार
6) उ0नि0 सुनील रावत
7) उ0नि0 आरती कलूड़ा
8) उ0नि0 शशि पुरोहित
9) चीता 64 कर्म0गण (दिन व रात्री)
10) चीता 65 कर्म0गण (दिन व रात्री)
11) चीता 64 कर्म0गण (दिन व रात्री)
12) चीता 64 कर्म0गण (दिन व रात्री)
13) का0 1029 राकेश डिमरी
14) का0 688 नन्दन
15) का0 1404 विजेन्द्र
16) का0 1173 अमित
17) पी0ए0सी0 1 प्लाटून पुरुष व 1 प्लाटून महिला