Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि व रमण जयंति (नेशनल साइंस डे) पर इस स्कूल में हुआ कार्यक्रम

चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि व रमण जयंति (नेशनल साइंस डे) पर इस स्कूल में हुआ कार्यक्रम; देहरादून, ब्यूरो। शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.) संस्था के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी, चुक्खूवाला में युवा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि तथा डा. सी.वी. रमण जी की जयंति (नेशनल साइंस डे) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी मैं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चंद्रा, विद्यालय की अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल, सामाजिक कार्यकर्ता- गोविंद गुसाईं, भोजनमाता- श्रीमती मिथलेश मोगा एवं श्रीमती रिंकी देवी तथा छात्र-छात्राओं ने आजाद जी एवं रमण जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

तत्पश्चात स्वामी चंद्रा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आजाद जी के जीवन वृतांत को पढ़ने और समझने हेतु आह्वान किया तथा प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भाव जगाने का प्रयास किया गया।

अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल ने नेशनल साइंस डे पर रमण जी के जीवन एवं कार्यों पर विस्तार पूर्वक समझाया, बच्चों के मन को टटोलते हुये प्रश्नोंत्तर किये,
स्वामी एस. चंद्रा ने बच्चों को अपने अनुभवों के आधार पर साइंस को समझाने के लिए दुकान खोलने और सामान बेचने के लिए क्लात्मक रूपये पेसे तैयार कर क्रय-विक्रय के विषय को मेले का रुप देकर बताया, बच्चों ने बड़े जोर-शोर से अपने साथी का चयन कर अपनी दुकान खोली ज़िसमे मुख्यत: मेडिकल, शू, नर्सरी, खिलोने, रेडीमेंटगार्मेंट, स्टेशनरी आदि की रही ज़िसमें शेष छात्र-छात्राओं खरीदारी की।

स्वामी ने कहा कि हमारी कोशिश है बच्चों को जागरुक करना, युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना, समापन से पूर्व विदयालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, कवितायें सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button