MP Sports College में राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित, पहुंचे 157 खिलाड़ी
विशेष आकर्षण अंडर 10 कैटेगरी के बच्चों की प्रतियोगिता को देखने में मिला
MP Sports College Dehradun में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता, 157 खिलाड़ी पहुंचे
देहरादून, ब्यूरो। MP Sports College Dehradun: भाला फेंकने में दुनिया के अव्वल खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में एक साल पहले 7 अगस्त 2021 को जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। तब सभी भारतीयों का मस्तक विश्व में ऊंचा हुआ था।
इसी को ध्यान में रखते हुए AFI के निर्देशानुसार इसी दिन आज 7 अगस्त 2022 को उत्तराखंड एथलेटिक्स ने Kids से लेकर ओपन वर्ग के लिए राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून (MP Sports College) में किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व विभागों से 157 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
MP Sports College में प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण अंडर 10 कैटेगरी के बच्चों की प्रतियोगिता को देखने में मिला, जिसमें बच्चों ने जैवलिन थ्रो की बारीकियों को सीखा भी, देखा भी और साथ में उनके पेरेंट्स ने भी इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती चित्रा के बहल – अर्जुन अवार्डी एवं जिन्होंने 2 बार ओलंपिक में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया है एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनीष रावत – ओलंपियन द्वारा संयुक्त रूप Kids जैवलिन को फेंक कर किया गया।
प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस दौरान under 10, under 14, under 16, U 18 के प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि श्री विपिन बलूनी – MD बलूनी ग्रुप, ने U – 20 व Open group के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों में श्री गुरुफूल सिंह, श्री विनोद पोखरियाल, श्री पाकिंदर सिंह, श्री अजय बहुगुणा, श्री प्रीतम बिंद, श्री अनूप बिष्ट – देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी, श्री मोइन खान आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन नरेश नयाल ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के ऑफिशियल ने पूरे नियमों के तहत निभाई। इस दौरान श्री संदीप सिंह – कंपटीशन डायरेक्टर, श्री लोकेश कुमार – कंपटीशन मैनेजर, श्री नीरज शर्मा, श्री हेमराज सिंह, श्री अफजाल बैग, श्री अवतार सिंह, श्री आर एस राणा, श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती सुनीता रावत, श्री प्रवीण पुरोहित, श्री ललित उपाध्याय, श्री कुंवर राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिन खिलाड़ियों ने इस जैवलिन प्रतियोगिता में एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा किया, उनका सिलेक्शन नोर्थ ज़ोन, National Youth व Jr National के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री के.जे.एस.कलसी ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी निर्णायकों व स्पोर्टस कॉलेज के खिलाड़ियों को विशेष रुप से धन्यवाद दिया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की तरफ से मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने ट्रायल में इन 57 खिलाड़ियों का किया चयन
दुबई में पौड़ी के बाॅक्सर के पंच ने किया कमाल, जीता सिल्वर मेडल
इस स्टेडियम में 23-24 अक्टूबर को होगी नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो
उत्तराखंड में बन रही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी : धामी
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा शिक्षक; शादी के बाद भी कर रहा