Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

FDA देहरादून की टीम ने स्वीट शॉप एवं डेयरी प्रतिष्ठानों से लिए सैम्पल, जांच के लिए भेजा

एफडीए देहरादून द्वारा स्वीट शॉप एवं डेयरी प्रतिष्ठानों में सेंपलिंग

FDA देहरादून की टीम ने स्वीट शॉप एवं डेयरी प्रतिष्ठानों से लिए सैम्पल, जांच के लिए भेजा: देहरादून, ब्यूरो। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी ने बताया कि आज शुक्रवार को उपायुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गढ़वाल मंडल के निर्देशन में एफडीए की टीम द्वारा मिठाई एवं डेयरी प्रतिष्ठानों पर सैंपलिंग एवं निरीक्षण की कार्रवाई की और मिठाई एवं डेयरी प्रोडक्ट के पांच नमूने क्वालिटी जांच के लिए राजकीय लैब में भेजा गया।

FDA देहरादून की टीम ने स्वीट शॉप एवं डेयरी प्रतिष्ठानों से लिए सैम्पल, जांच के लिए भेजा: देहरादून, ब्यूरो। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी ने बताया FDA देहरादून की टीम ने स्वीट शॉप एवं डेयरी प्रतिष्ठानों से लिए सैम्पल, जांच के लिए भेजा: देहरादून, ब्यूरो। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी ने बताया

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा सभी मिठाई निर्माता एवं डेयरी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह दीपावली पर्व से पूर्व सभी अपने अपने प्रतिष्ठानों में हाइजीन की कंडीशन का पालन करेंगे फूड सेफ्टी विजिलेंस की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर एफडीए की सेंपलिंग टीम गढ़वाल मंडल के निर्देशन पर लगातार सेंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई करते रहेगी जनपद देहरादून में एफडीए टीम द्वारा अपर जिला अधिकारी न्यायालय 170 मुकदमे दर्ज गया है।

साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विगत माह में 8 केस पनीर सप्लायर पर दर्ज किए जा चुके हैं टीम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री आर एस रावत एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पीसी जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह मंजू रावत एवं योगेंद्र पांडे एवं फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम मै उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी एवं कांस्टेबल श्री संजय नेगी योगेंद्र आदि उपस्थित थे त्योहारी सीजन में टीम उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित कर तहसील स्तर पर सैंपलिंग की कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button