Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाजहिमाचल
Trending

जुआरी पत्नी को ही जुवे में हारा, बनाया जुआरियों से सेक्स का दबाव, मुकरने पर दिया तलाक

जुआरी पत्नी को ही जुवे में हारा, बनाया जुआरियों से सेक्स का दबाव, मुकरने पर दिया तलाक

नशेड़ी पति ने पत्नी ही लगा दी दांव, हारने पर पत्नी को जुआरियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, सम्बन्ध न बनाने पर दिया तलाक, मामला दर्ज

हरिद्वार, ब्यूरो। नशे और जुवे की लत और लालच इंसान को इतना मजबूर कर देता है कि इंसान की सोचने सामने की शक्ति शून्य हो जाती है। वह अच्छा बुरा अपना पराया किसी भी वस्तु में अन्तर नहीं समझ पाता है। ऐसा ही कुछ मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव टोडा कल्याणपुर से सामने आया है जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने नशे की हालत में उसको जुआ खेलते समय दांव पर लगाया है, जो जुए में उसको हार गया है और उसके पति ने दो अज्ञात जुआरियो के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। इसके साथ ही महिला ने ससुरालियों पर भी दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने न्यायालय में पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छ: नामजद व दो अज्ञात समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने न्यायालय में पत्र देकर बताया कि उसका विवाह मार्च 2021 में आसिफ निवासी टोडा कल्याणपुर के साथ मुस्लिम-रीति रिवाज से हुआ था जिसमें उसके स्वजनों ने अपनी हैसियत से अधिक सोने-चांदी के जेवरात व मोटरसाइकिल समेत सात लाख की मोटी रकम दान-दहेज में खर्च की थी। लेकिन महिला के ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही दान-दहेज से खुश नहीं थे जो महिला के साथ मारपीट कर कार की डिमांड करने लगे। समय के साथ ससुरालियो द्वारा महिला के ऊपर उत्पीड़न और बढ़ गया। महिला ने तहरीर में बताया कि महिला का पति नशेड़ी एवं जुहारी है जो आए दिन नशे में महिला के साथ मारपीट कर पैसे की डिमांड करता है। महिला ने आप बीती बताते हुए बताया की नवंबर 2021 का वाकया था कि नशेड़ी पति ने नशे में उसके साथ जोर – जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए व पति ने नशा करने के लिए पैसे की डिमांड की, महिला ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो पति आशिफ ने महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। महिला रोते – बिखलाते शोर मचाती रही लेकिन बचाने कोई नहीं आया। महिला का आरोप है कि इन सभी परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए महिला के देवर शाकिब ने महिलाओं के कमरे में घुसकर जबरन गलत काम करने की कोशिश की। महिला ने जब शोर मचाया तो मौके पर महिला का ससुर,सास व ननद मौके पर पहुंचे लेकिन वह उल्टा महिला पर ही इल्जाम लगाने लगे। महिला ने आगे बताया कि इसके बाद पति ने बाहर जाकर उसे जुए में दांव पर लगा दिया और दो अज्ञात व्यक्ति को लेकर घर आया और कहने लगा कि मैं तुम्हें जुए में हार गया हूं और तुम्हें अब इन लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ेगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके पति ने महिला को तीन तलाक देते हुए उक्त अज्ञात जूआरियो के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती की।

महिला ने ससुरालियों व अज्ञात जूआरियो के खिलाफ न्यायालय में पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पति आसिफ, ससुर यूसुफ, सास रिहाना समेत छह नामजद व दो अज्ञात जुआरियो समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ प्रभावी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जब पत्नी पति का कटा सिर लेकर पहुंच गई थाने, जानें फिर क्या हुआ…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button